top header advertisement
Home - उज्जैन << उन्हेल बस स्टैंड पर अपने आप चला ऑटो

उन्हेल बस स्टैंड पर अपने आप चला ऑटो


उज्जैन के पास उन्हेल में दो दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें एक लोडिंग ऑटो बिना ड्राइवर के चलने लग जाता है। पुलिस को पता लगा कि ऑटो ड्राइवर गाड़ी को चालू हालत में खड़ा कर गया था।पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऑटो चालक पर मामला दर्ज कर तीन हजार रुपए का फाइन लगाया।

थाना उन्हेल क्षेत्र के न्यू बस स्टैंड के सामने नागदा - उज्जैन रोड पर बुधवार को लोडिंग ऑटो अपने आप चलने लगा था। लोडिंग ऑटो के अंदर और ऊपर टेंट का सामान रखा हुआ था। कुछ देर बाद एक व्यक्ति चालू लोडिंग ऑटो को दौड़ते हुए ऑटो में बैठकर बंद करते दिखाई दे रहा था।

वीडियो सामने आने पर पुलिस ने तलाश की तो ऑटो क्रमांक एम.पी. 13.एल. 2261 उज्जैन के बुरहानउद्दीन निवासी केडी गेट 151 सांई की मोहल्ला उज्जैन का होना पाया गया। घटना में ड्राइवर ऑटो चालू कर छोड़ गया था, जिससे कोई बडी दुर्घटना भी हो सकती थी।

ऑटो को कब्जे में लेकर जीवाजीगंज थाने पर जब्त कर लिया है।

Leave a reply