लंबे अवकाश के कारण मंडी में होने वाला करोड़ो का व्यापार प्रभावित हो रहा है
उज्जैन- लंबे अवकाश के कारण मंडी में होने वाला करोड़ो का व्यापार प्रभावित हो रहा है। शहर के व्यापार का आर्थिक संबल कृषि उपज मंडी की आवक से मिलने की चर्चा बनी रहती है। इस समय अनुमानित 3 करोड़ रुपये से अधिक का रोज का सोयाबीन और 3.25 करोड़ रुपये से अधिक का रोज का गेहूं किसानी आवक के चलते विक्रय हो रहा है। मंडी के लंबे अवकाश से कारोबार लगभग रुक ही जाता है।