top header advertisement
Home - व्यापार << सोने की कीमतों में गिरावट, चांदी की चमक पड़ी फीकी

सोने की कीमतों में गिरावट, चांदी की चमक पड़ी फीकी


इंदौर। Gold-Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में 2 मई 2024 को सोने के भाव में कमी आई है। सोने का भाव 71327 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। 30 अप्रैल 2024 को सोने के शाम के भाव की तुलना में 383 रुपये की कमी आई है। चांदी के भाव में भी कमी देखी गई है। चांदी का भाव 80050 रुपये प्रति किलो हो गया है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले चांदी के भाव में 30 अप्रैल से 331 रुपये की कमी आई है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स के अनुसार 30 अप्रैल की शाम को 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 71710 रुपये थी। 2 मई को 999 वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 71327 रुपये हो गई है। 30 अप्रैल की शाम को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 80050 रुपये थी। 2 मई को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 79718 रुपये हो गई है।
2 मई को 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 71041 रुपये हो गई है। 916 शुद्धता वाले सोने की कीमत 65336 रुपये हो गई है। 750 शुद्धता वाले सोने की कीमत 53495 रुपये हो गई है। 585 शुद्धता वाले सोने की कीमत 41726 रुपये हो गई है।

Leave a reply