top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << भोपाल में PNG Gas की कीमतें घटी, गेल गैस लिमिटेड ने 3 रुपए की कटौती

भोपाल में PNG Gas की कीमतें घटी, गेल गैस लिमिटेड ने 3 रुपए की कटौती


भोपाल : गेल गैस लिमिटेड ने पीएनजी की कीमतें घटा दी है। रायसेन, सीहोर, और शाजापुर जिलों के लिए शहरी गैस वितरण कंपनी ने अपनी औद्योगिक और वाणिज्यिक पीएनजी (पाइप नेचुरल गैस) कीमतों को तीन रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (एससीएम) कम कर दिया है। औद्योगिक और वाणिज्यिक इकाइयों पीएनजी के लिए 64 रुपये प्रति एससीएम का मूल्य निर्धारित किया गया है।

Leave a reply