top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << अनंत-राधिका का दूसरा प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 28-30 मई को

अनंत-राधिका का दूसरा प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 28-30 मई को


मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी का दूसरा प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 28 से 30 मई के बीच होगा। अंबानी परिवार 28 से 30 मई के बीच साउथ फ्रांस में समुद्र के बीच क्रूज शिप पर दूसरा प्री-वेडिंग फंक्शन आयोजित करेगा।

इससे पहले खबरें आई थीं कि अप्रैल लास्ट में अनंत और राधिका का दूसरा प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन रखा गया है। यह महज एक अफवाह थी। खबरें ये भी आई थीं कि अनंत और राधिका की शादी लंदन में होगी। हालांकि यह बात भी गलत निकली। शादी कहीं और नहीं बल्कि मुंबई में ही जियो वर्ल्ड सेंटर में होगी।

अनंत की शादी से रिलेटेड ये दो खबरें फेक निकलीं..

  • पहले यह कहा गया कि अनंत-राधिका की शादी लंदन के लग्जरी होटल स्टोक पार्क में होगी।
  • उसके बाद यह कहा गया कि अप्रैल लास्ट यानी 28 से 30 तारीख के बीच सेकेंड प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन होगा।
  • तीनों खान, कपूर और बच्चन फैमिली क्रूज शिप सेलिब्रेशन में शामिल रहेगी
    सेकेंड प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में अंबानी फैमिली से जुड़े क्लोज लोग ही पहुंचेंगे। इसमें सलमान, शाहरुख और आमिर खान के पहुंचने की संभावना है। इसके अलावा रणबीर कपूर भी पत्नी आलिया के साथ पहुंच सकते हैं। रणबीर, मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश के बहुत अच्छे दोस्त हैं। बच्चन फैमिली के भी पहुंचने के पूरे चासेंज हैं।

Leave a reply