top header advertisement
Home - उज्जैन << 26 वाँ रामचन्द्र रघुवंशी 'काकाजी' स्मृति राष्ट्रीय क्रांतिवीर अवार्ड 2024 श्री ओमप्रकाश शर्मा पद्मश्री डॉ. भगवतीलाल राजपुरोहित एवं पद्मश्री श्री ओमप्रकाश शर्मा को

26 वाँ रामचन्द्र रघुवंशी 'काकाजी' स्मृति राष्ट्रीय क्रांतिवीर अवार्ड 2024 श्री ओमप्रकाश शर्मा पद्मश्री डॉ. भगवतीलाल राजपुरोहित एवं पद्मश्री श्री ओमप्रकाश शर्मा को


मालवा के सुप्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाजसेवी, लेखक, पत्रकार रामचन्द्र रघुवंशी 'काकाजी' की स्मृति में दिनांक 04 अप्रेल, गुरुवार को आयोजित राष्ट्रीय क्रांतिवीर अलंकरण समारोह में "26 वां राष्ट्रीय क्रांतिवीर अवार्ड” चयनीत पद्मश्री डॉ. भगवतीलाल राजपुरोहित एवं मालवी के माच विशेषज्ञ पद्मश्री श्री ओमप्रकाश शर्मा को दिया जायेगा । 26 वें राष्ट्रीय क्रांतिवीर अवार्ड की विस्तृत जानकारी देते हुए संयोजक द्वय डॉ. प्रकाश रघुवंशी एवं ओमप्रकाश खत्री ने बताया कि यह वर्ष इस प्रतिष्ठित अवार्ड अलंकरण समारोह को उज्जयिनी के द्वय रत्न पद्मश्री डॉ. भगवतीलाल राजपुरोहित एवं मार्च गुरु पद्मश्री श्री ओमप्रकाश शर्मा जो उज्जैन के ही निवासी है। ऐसे उज्जयिनी के गौरव को इस वर्ष का राष्ट्रीय क्रांतिवीर अलंकरण समर्पित किया जायेगा । कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रमुख डॉ. शैलेन्द्र पराशर, सुधीर भाई गोयल एवं सतीश समदानी ने कार्यक्रम की जानकारी बताया कि 4 अप्रेल गुरुवार को शाम 6.30 बजे दत्त अखाड़ा घाट पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय क्रांतिवीर अलंकरण समारोह के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के पूर्व प्रमुख सचिव एवं हिन्दी की लोकप्रिय पत्रिका 'प्रखर' के सम्पादक डॉ. मनोज श्रीवास्तव, विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. माननीय अखिलेश कुमार पाण्डे जी एवं कालीदास अकादमी के निदेशक डॉ. गोविंद गंधे रहेंगे। कार्यक्रम के प्रारंभ में अमित शर्मा राष्ट्रीय गीतों की प्रस्तुति देंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति प्रतिभा रघुवंशी का दल वंदना के साथ विभिन्न नृत्यों की प्रस्तुति देगा। इस अवसर पर सेवाधाम के बच्चों द्वारा भी सांस्कृतिक प्रस्तुती दी जायेगी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनामिका शर्मा द्वारा किया जायेगा । कार्यक्रम की आयोजन समिति के अन्य सदस्य अभिषेक सिंह सिसोदिया, संजय जोशी एवं संजय भदौरिया ने नगर के गणमान्य जनो से अपील की है कि अधिक से अधिक तादात में अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम को सफल बनाये ।

Leave a reply