top header advertisement
Home - उज्जैन << चार्वी मेहता इंटरनेशनल ओपन चैस चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी

चार्वी मेहता इंटरनेशनल ओपन चैस चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी


उज्जैन। एशियन खिलाड़ी चार्वी मेहता उदयपुर में 31 मार्च से 04 अप्रैल तक आयोजित इंटरनेशनल ओपन फिडे रेटेड चैस चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। लेकसिटी चैस फेस्टिवल के तहत आयोजित 15,00,000 पुरस्कार राशी वाली इस चैंपियनशिप में अब तक देश- विदेश के 595 खिलाड़ी पंजीकृत हो चुके हैं। यह जानकारी उज्जयिनी शतरंज संघ के अध्यक्ष संदीप कुलश्रेष्ठ एवं सचिव महावीर जैन ने देते हुए बताया कि चैंपियनशिप विश्व शतरंज महासंघ के नियम अनुसार स्विस पद्धति से 9 चक्रों में आयोजित की जाएगी। केंद्रीय विद्यालय में कक्षा नवीं में अध्ययनरत चार्वी मेहता एशियाई खेलों में शतरंज के दोनो फॉर्मेट में चतुर्थ स्थान प्राप्त कर शहर एवं प्रदेश को गौरवान्वित करने के साथ ही राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में कई पदक प्राप्त कर तृतीय फिजिकली चैलेंज्ड राष्ट्रीय चैस चैंपियनशिप में महिला वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुकी है। राष्ट्रीय खिलाड़ी जयेश खत्री, राष्ट्रीय आर्बिटर नीरज सिंह कुशवाह, इंटरनेशनल खिलाड़ी ओमप्रकाश कंवल से शतरंज की बारीकियों का प्रशिक्षण प्राप्त चार्वी को वर्तमान में शतरंज के तकनीकी विशेषज्ञ अरबाज खान द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Leave a reply