top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन के सेफी मोहल्ले में रहने वाले ज़ेहरा और उसके भाई ताहिर की आत्महत्या के मामले में नया मोड़ आया है

उज्जैन के सेफी मोहल्ले में रहने वाले ज़ेहरा और उसके भाई ताहिर की आत्महत्या के मामले में नया मोड़ आया है


उज्जैन के सेफी मोहल्ले में रहने वाले ज़ेहरा और उसके भाई ताहिर की आत्महत्या के मामले में नया मोड़ आया है। मामले में शनिवार को हुए पोस्टमार्टम के बाद आई शार्ट पीएम रिपोर्ट में दोनों मृतक के पेट में जहर भी मिला है। अब पूरे मामले में कई सवाल भी खड़े हो रहे है साथ ही भाई बहन की आत्महत्या का केस ज्यादा पेचीदा होकर संदिग्ध हो गया है। पुलिस को घटना में किसी करीबी के शामिल होने की आशंका है। घटना के 24 घंटे बाद भाई बहन का सुसाइड नोट भी सामने आया है। हालाँकि पुलिस इस नोट की हेंडराइटिंग एक्सपर्ट से जांच कराने की बात कराने की बात कह रही है।

शुक्रवार शाम को करीब 6 बजे जीवाजीगंज पुलिस को सुचना मिली थी की सेफी मोहल्ले में रहने वाले ज़ेहरा और उसके भाई ताहिर ने हाथ की नस काटकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और छानबीन की तो पता चला कि मृतक के पिता सादिक हुसैन कुवैत में रहते है माँ फातिमा शाम को मस्जिद में नमाज करने जा रहीं थीं तभी उन्हें घटना क पता चला। मौके पर पहुंची जीवाजीगंज थाना पुलिस को भाई बहन शव कमरे में पास-पास में मिले थे, दोनों के हाथ की नस के कटने के निशान भी मिले थे। लेकिन दोनों के खून निकलने का कोई निशान नहीं मिला था।

सबसे पहले जानते है की सुसाइड नोट में लिखा क्या है, पुलिस को जो सुसाइड नोट मिला है वो एक कागज़ पर लिखा हुआ मिला है जिसमें 7 लाइन में अपनी आप बीती लिखी हुई है। आखिर में धन्यवाद लिखकर दोनों भाई बहन के नाम लिखे हुए है।

सुसाइड नोट-

मैं ताहेर और मेरी बहन जेहरा दोनों आत्महत्या कर रहें हैं।

सिर्फ और सिर्फ हमारे बाप की वजह से कर रहे हैं।

क्योंकि उसने ना मेरी आँखों का ईलाज कराया।

ना हमें अच्छी जिंदगी दी।

ना तो खुद कुछ किया.और ना हमें करने दिया।

इसलिए हम दोनो साथ में मर रहे हैं।

धन्यवाद।

ताहेर जेहरा

करीबी पर शक -

शनिवार को शार्ट पीएम रिपोर्ट में पता चला की दोनों भाई बहन के पेट में जहर भी मिला है। ऐसे में पुलिस अब अन्य बिन्दुओ पर भी जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों की माने तो रविवार तक पुलिस पूरे मामले का खुलासा कर सकती है। घटना में पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है साथ ही घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है। बच्चों की मौत की खबर सुनकर उनके पिता भी शनिवार को कुवैत से उज्जैन पहुंच गए थे। पीएम के बाद दोनों को सुपुर्दे ख़ाक कर दिया गया।

Leave a reply