मतदाता जागरूकता अंतर्गत जगह-जगह निकाली गई कलश यात्राएं
उज्जैन- लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियां तेजी
से जा रही हैं। उज्जैन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह की दिशा निर्देश में
स्वीप गतिविधियों के तहत शुक्रवार को आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह कलश यात्राएं निकाली
गई। साथ ही मतदाताओं को 13 मई को अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई गई। स्वीप
अंतर्गत उज्जैन शहर के वार्ड क्रमांक 22, किशनपुरा एवं मक्सी रोड, सेक्टर 2 आगररोड इत्यादि क्षेत्र में
कलश यात्राएं निकाली गई। नागरिकों से मतदान करने की अपील की गई। कलश यात्रा की सफल
क्रियान्वयन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सक्रिय भूमिका निभाई गई।