दस्तक न्यूज़: गुजरात के 'मंकी मैन' जैकी वाधवानी: हंसी और खुशियों की सौगात
दस्तक न्यूज़: गुजरात के 'मंकी मैन' जैकी वाधवानी: हंसी और खुशियों की सौगात
दस्तक न्यूज़ की एक्सक्लूसिव खबर में आपका स्वागत है। आज हम आपको गुजरात के 'मंकी मैन' जैकी वाधवानी से मिलवाते हैं, जो अपनी अद्भुत कला से लोगों को हंसाने और खुशियां बांटने का काम करते हैं।
जैकी का असली नाम हितेश वाधवानी है। वे पिछले 10 सालों से 'मंकी मैन' के नाम से मशहूर हैं। उनका परिवार छोटा है, जिसमें उनकी बहन और माता-पिता हैं। पिताजी मजदूरी करते हैं और जैकी ही घर की मुख्य जिम्मेदारी उठाते हैं।
गुजरात में जहां वे रहते हैं, उनके घर के आसपास में सभी लोग मंकी मैन के नाम से पुकारते हैं। उन्होंने आठवीं तक पढ़ाई की है, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उन्हें पढ़ाई छोड़कर दिहाड़ी मजदूरी करनी पड़ी।
शुरुआती तौर पर उन्होंने फल का ठेला लगाया, जिसमें उन्हें हर रोज ₹300 से ज्यादा नहीं मिलते थे। ऐसे दिन भी आए जब उन्होंने ₹200 ही कमाए।
एक दिन उनके दोस्त रवि पोपट ने उन्हें सलाह दी कि वे 'मंकी मैन' बनें। उन्होंने कहा कि जैकी में लोगों को हंसाने की कला है और वे इस कला से अपना जीवन बदल सकते हैं।
रवि ने जैकी को मंकी मैन बनने के लिए आवश्यक सारी सामग्री भी लाकर दी। 5 दिन बाद भावनगर में रथ यात्रा थी, जहां जैकी ने पहली बार 'मंकी मैन' के तौर पर परफॉर्म किया।
शुरुआत में परिवार वाले इस बात को लेकर सहमत नहीं थे, लेकिन बाद में वे मान गए। शुरुआत में लोग उन्हें जैकी बुलाते थे, लेकिन अब वे 'मंकी मैन' के नाम से ही जानते हैं।
आज जैकी पूरे भारत में मशहूर हैं। वे किसी भी कार्यक्रम में परफॉर्म करते हैं और बच्चे शैतानी करते हैं तो उनके माता-पिता उन्हें बुलाते हैं।
शुरुआत में बच्चे उन्हें देखकर डर जाते थे, लेकिन बाद में उनके दोस्त बन गए। जैकी का काम उनके चेहरे पर मुस्कान लाकर देता है। लोग उनकी कला का सम्मान करते हैं।
गुजरात में परफॉर्म करने के लिए जैकी ₹5000-₹6000 लेते हैं, लेकिन बाहर जाने पर वे फीस को दोगुना कर देते हैं।
जैकी का सपना सेलिब्रिटी बनना है और उन्हें उम्मीद है कि भगवान उन्हें जरूर आशीर्वाद देगा और यह सपना उनका एक दिन जरूर पूरा होगा।
जैकी वाधवानी इंसान से मंकी मैन बनकर अपनी पूरी लाइफ बदल ली है और वे इस बात से बेहद खुश हैं।