top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन में रंगपंचमी पर निकली गेर

उज्जैन में रंगपंचमी पर निकली गेर


शनिवार को रंगपंचमी के अवसर पर नगर पालिक निगम द्वारा नगर गेर का आयोजन किया गया। गेर महाकालेश्वर मंदिर से गोपाल मंदिर तक निकली। गेर का शुभारंभ ध्वज पूजन कर किया गया। गेर में फायर फायटर, पानी के टैंकर भी शामिल थे तथा हर्बल रंगों का उपयोग किया गया। गोपाल मंदिर पढ़ाव स्थल पर गेर में शामिल नागरिकों का रंग गुलाल से स्वागत किया गया एवं फायर फायटर एवं पानी के टैंकरों द्वारा पानी की बौछार की गई। गेर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस बार लोकसभा चुनाव की आचार संहिता होने के कारण नगर गेर को आचार संहिता का पालन करते हुए निकालने की अनुमति दी है।

Leave a reply