सोने में 900 और चांदी में 1500 रुपए का उछाल
उज्जैन | सोना-चांदी के भाव 70 हजार के आंकड़े को छूने को आतुर लगते हैं। नए िसरे से शुक्रवार को एक िदन में सोने के भाव में 900 रुपए का उछाल आ गया जबिक चांदी में दो िदन में 1500 रुपए का बड़ा उछाल शुक्रवार को दर्ज हुआ। विदेशी बुलियन मार्केट में यह भाव बंद कर सोमवार को बाजार खुलेगा।
सराफा दलाल बाबू दादा ने बताया भारी सट्टेबाजी में उलझने से आम व्यापार अधिक प्रभावित हो गया। सराफा में खरीदारों ने आना कम कर दिया। जल्दी-जल्दी तेजी लाने से इस प्रकार के भाव कभी भी धराशायी हो जाएंगे। सराफा बाजार के ताजा भाव अनुसार सोना 67900 रुपए और चांदी 75700 रुपए पर आ गई है।