ज्जैन| खंडेलवाल प्रगति मंडल के तत्वावधान में शुक्रवार को होली मिलन समारोह का आयोजन खंडेलवाल धर्मशाला में आयोजित किया गया।
उज्जैन| खंडेलवाल प्रगति मंडल के तत्वावधान में शुक्रवार को होली मिलन समारोह का आयोजन खंडेलवाल धर्मशाला में आयोजित किया गया।
पीआरओ बीके खंडेलवाल ने बताया अतिथि विजय लक्ष्मी गुप्ता थीं। खंडेलवाल प्रगति मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रवीण खंडेलवाल ने समाज को और अधिक उन्नतिशील बनाने में अपना योगदान देने का संकल्प लिया। सचिव प्रकाश गुप्ता ने आगामी कार्ययोजना पर प्रकाश डाला। इस दौरान बीके खंडेलवाल, रामेश्वर बढ़ाया, राजेंद्र सोखिया, कमल खंडेलवाल ने भी उद्बोधन दिया। इस दौरान गोपाल खंडेलवाल, संतोष धमनी, सुनील झालानी, मोहनलाल बिमवाल, सिद्धेश्वर दास, रवींद्र राजोरिया, सविता गुप्ता, किरण खंडेलवाल आदि मौजूद थे।