देवासगेट पर आज होली मिलन कार्यक्रम
उज्जैन | देवासगेट चौराहे पर शनिवार को पूर्व विधायक राजेंद्र भारती मित्र मंडली द्वारा होल मिलन समारोह का आयोजन रखा गया है। इस दौरान गुलाल से होली खेली जाएगी और शहरवासियों को भजिये और छाछ पिलाई जाएगी।
मित्र मंडल के सदस्य नीरज सोलंकी के अनुसार शनिवार को सुबह 9 बजे से कार्यक्रम की शुरूआत मंडल के संयोजक भारती की मौजूदगी में होगी। आने वाले लोगों को गुलाल लगाकर स्वागत किया जाएगा। मंडल द्वारा देवासगेट पर यह आयोजन विगत 30 वर्षों से किया जा रहा है।