बिजली बिल की राशि होल्ड पर होने से नए बिजली कनेक्शन पर रोक लगा दी गई है
बिजली बिल की राशि होल्ड पर होने से नए बिजली कनेक्शन पर रोक लगा दी गई है। इसमें बिजली कंपनी के अफसर होल्ड राशि के निर्णय के इंतजार में है। यानी होल्ड राशि का जब तक कोई निर्णय नहीं होता, तब तक लोगों को नया बिजली कनेक्शन नहीं दिया जाएगा। ऐसे में उपभोक्ताओं को नए कनेक्शन से वंचित होना पड़ रहा है।
शहर के एक लाख 27 हजार उपभोक्ताओं में से करीब 24 हजार से ज्यादा परिवारों पर बिजली बिल के करीब 43 करोड़ रुपए बकाया है, जो कि विधानसभा चुनाव के पहले से होल्ड पर है। ऊर्जा विभाग ने आदेश जारी करते हुए सितंबर-2023 में यह राशि होल्ड की थी। यानी बिजली बिलों की होल्ड राशि माफ होगी या उपभोक्ता को जमा करना होगी, यह तय नहीं है। इसे लेकर कोई गाइडलाइन वरिष्ठ कार्यालय या ऊर्जा विभाग की ओर से नहीं आई है। बिजली बिल की राशि होल्ड पर होने का हवाला देकर बिजली कंपनी के जोन प्रभारियों ने नए कनेक्शन पर रोक लगा रखी है।
एवरेज व मनमाने बिजली बिल जारी किए जाने की शिकायत सामने आने पर विधानसभा चुनाव के ठीक पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने घोषणा की थी कि बकाया राशि काे होल्ड पर रखा जाएगा। इसके पालन में ऊर्जा विभाग ने आदेश जारी किया था। इसके तहत शहर के करीब 24 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं के बिल होल्ड पर कर दिए थे। सितंबर 2023 से अब तक कई परिवारों में दो कनेक्शन या तीन कनेक्शन की डिमांड आ रही है और लोग अपना-अपना कनेक्शन चाहते हैं