रंगपंचमी पर नियमित समय के अनुसार ही उत्तर और दक्षिण में एक बार जलप्रदाय हो पाएगा।
हर वर्ष रंगपंचमी पर शहर के उत्तर और दक्षिण क्षेत्र में दो बार जलप्रदाय किया जाता था, लेकिन इस बार शिप्रा नदी का जल स्तर कम होने के चलते केवल एक बार ही जलप्रदाय हो पाएगा। निगम आयुक्त आशीष पाठक ने बताया कि गर्मी की शुरुआत हुई नहीं कि शहर में अभी से आने लगी है। इस बार रंगपंचमी पर नियमित समय के अनुसार ही उत्तर और दक्षिण में एक बार जलप्रदाय हो पाएगा।
पेट्रोल पंप, यात्री बसों और गैस एजेंसियों के संचालन की व्यवस्थाएं प्रभावित रहने वाली है। लिहाजा असुविधा से बचने के लिए जनता को इनसे जुड़ी ये जानकारी होना जरूरी है। यह कि रंगपंचमी पर सुबह 9 से शाम 5 बजे तक शहर के पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। इसकी पुष्टि पेट्रोल पंप एसोसिएशन के पदाधिकारी रवि लोहिया ने की। इस दिन यात्री बसें भी कम ही चलने वाली है।
मप्र बस ऑनर्स एसोसिएशन के संभागीय प्रभारी शिवकुमार शर्मा ने बताया कि सुबह 9 बजे से बसें चलना बंद हो जाएंगी। शाम को 4 बजे बाद बसें चलने लगेंगी लेकिन वे भी 25 से 35 फीसदी तक ही। ऐसे में बसों से यात्रा करने से पहले इनके बारे में पड़ताल करके ही घर से निकले। एलपीजी गैस एसोसिएशन के पदाधिकारी सुनील कछवाय ने बताया कि शहर की सभी गैस एजेंसियों में रंगपंचमी पर अवकाश रहेगा। एजेंसियों का अमला व हॉकर छुट्टी पर रहेंगे।