उज्जैन के सैफी मोहल्ला में भाई-बहन ने हाथ की नस काटकर सुसाइड कर लिया
उज्जैन के सैफी मोहल्ला में भाई-बहन ने हाथ की नस काटकर सुसाइड कर लिया। उनके नाम ताहिर और जाहिदा बताए गए हैं। वे बोहरा समाज से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता सादिक हुसैन बादशाह कुवैत में रहते हैं।
पुलिस के मुताबिक, मां फातिमा शाम को नमाज पढ़ने जा रही थी। इसी दौरान कमरे में झांका तो भाई-बहन की लाशें दिखीं। ताहिर बोहरा समाज के बच्चों को ऑनलाइन ट्यूशन देता था। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है।