सास ने बहू को डिलीवरी रूम में सुनाया भजन
उज्जैन- सास ने बहू को अस्पताल में डिलीवरी रूम में हिम्मत देने के लिये सुनाया शिव भजन। सास ने बहू को डिलीवरी रूम में बहू को हिम्मत देने के लिए सास शिव भजन सुनाती रहीं। लगभग 15 से 20 मिनट बाद बहू ने बेटे को जन्म दिया। मामला 27 मार्च। जेके अस्पताल का है। डॉक्टर्स की टीम ने कहा भजन सुनकर हमें भी अच्छा लगा। सास ने बहू को भजन हिम्मत देने के लिये सुनाया।