इंदौर से लौटते समय धरमपुरी के पास विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव की बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गई
उज्जैन- धरमपुरी के पास विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव की बोलेरो परीक्षा से संबंधित दस्तावेज लेने इंदौर गई थी। वापस लौटते समय धरमपुरी के समीप एक मोटरसाइकिल को बचाने में बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बोलेरो में सिर्फ चालक ही सवार था। वाहन चालक घायल हो गया।