बारोड़ राष्ट्रीय मलखंभ प्रतियोगिता में तकनीकी अधिकारी नियुक्त
उज्जैन | श्रीराज राजेंद्र जयंतसेन सूरी शिक्षा महाविद्यालय के खेल अधिकारी राष्ट्रीय प्रशिक्षक एवं निर्णायक राहुल बारोड़ का चयन हरियाणा में आयोजित हो रही राष्ट्रीय सब जूनियर मलखंभ प्रतियोगिता में तकनीकी अधिकारी के रूप में हुआ है। यह मलखंभ की प्रतियोगिता 29 से 31 मार्च तक रोहतक हरियाणा में आयोजित की जाएगी। इनकी इस उपलब्धि में संस्था निदेशक डॉ. बीके मेहता, प्राचार्य डॉ. विद्या जोशी, नरेंद्र गर्ग, मोहनलाल धाकड़ ने उज्जवल भविष्य की कामना की। जानकारी शेखर पाठक एवं अविनाश ललावत ने दी।