हेल्थ चैकअप कैंप और सेमिनार का आयोजन किया गया
उज्जैन- हेल्थ चैकअप कैंप नानाखेड़ा स्थित हॉस्पिटल के सहयोग से हेल्थ चैकअप कैंप और सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में डॉ. सखा पाहवा ने औरा एन्हांसिंग और ध्यान के बारे में बातचीत की। उन्होंने बताया कैसे व्यक्ति अपना नेगेटिव औरा पर काम कर उसे पॉजिटिव औरा में बदल सकता है। सभी सदस्यों ने संकल्प लिया की रूपांतरण संस्था के साथ मिलकर पौधारोपण किया जायेंगा।