अभिनंदन अमृत महोत्सव व पुस्तक विमोचन कल
उज्जैन | श्री हरि संगीत कला केंद्र की अगुवाई में संगीत समारोह अभिनंदन अमृत महोत्सव 29 मार्च को होगा।
शाम 4 बजे संस्था के सभागृह महानंदा नगर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. नरेंद्र मेहता व डॉ. शारदा मेहता करेंगे। मुख्य अतिथि डॉ. शैलेंद्र शर्मा व अतिथि मनोहर बैरागी, प्रो. शैलेंद्र पाराशर होंगे। साथ ही संजय शर्मा, डॉ. वर्षा अग्रवाल, ललित महंत के आतिथ्य में अभिनंदन समारोह में तबला वादक उमाशंकर भट्ट व गायिका डॉ. सुहासिनी साठे का सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ. सुहासिनी साठे द्वारा लिखित पुस्तक अनकही का लोकार्पण होगा। गायिका डॉ. वाणी जोशी, चंद्रशेखर व्यास व राहुल शर्मा के गायन होंगे। सिंथेसाइजर वादन पं. राकेश व्यास करेंगे।