top header advertisement
Home - उज्जैन << डिस्ट्रिक इमरजेंसी ऑपरेटिंग सेंटर

डिस्ट्रिक इमरजेंसी ऑपरेटिंग सेंटर


68 कराेड़ 50 लाख से ज्यादा की लागत से प्रोजेक्ट आकार लेगा

सिंहस्थ-2028 में जिला आपातकालीन परिसंचालन केंद्र (डिस्ट्रिक इमरजेंसी ऑपरेटिंग सेंटर) बनाया जाएगा। इसके माध्यम से मेला क्षेत्र में आने वाली आपात स्थितियों से निपटा जा सकेगा। सिंहस्थ-2016 में आंधी-तूफान व बारिश से मेला क्षेत्र में आपातकालीन स्थिति बनी थी, जिसे देखते हुए इस बार के सिंहस्थ में व्यापक स्तर पर इंतजाम किए जाएंगे। इसके लिए हाउसिंग बोर्ड की ओर से देवास रोड पर इमरजेंसी ऑपरेटिंग सेंटर के भवन का निर्माण किया जाएगा। इसका संचालन मेले के दौरान और बाद में भी होता रहेगा। मेला क्षेत्र में आपात स्थिति बनने पर इमरजेंसी ऑपरेटिंग सेंटर से तत्काल राहत व बचाव कार्य किए जाएंगे।

सिंहस्थ-2028 में देश-विदेश के करीब 14 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के उज्जैन में आने का अनुमान है। इसे देखते हुए आवागमन के साथ ही आपदा प्रबंधन किया जाएगा। इसके लिए इमरजेंसी ऑपरेटिंग सेंटर के साथ में देवास रोड पर सिंहस्थ सैनिक भोजन शाला का निर्माण होगा और सैनिक कल्याण भवन भी बनाया जाएगा। परिसर में विशेष रूप से सौंदर्यीकरण किए जाने के साथ में बाउंड्रीवाल व प्रवेश द्वार आदि बनाए जाएंगे। प्रोजेक्ट की कुल लागत करीब 68 कराेड़ 50 लाख 27 हजार 300 रुपए होगी।

संभाग स्तर का कंट्रोल एंड कमांड सेंटर भी बनेगा: सिंहस्थ सैनिक सामुदायिक भवन व संभाग स्तर का कंट्रोल एंड कमांड सेंटर बनाया जाएगा। सरफेस वाटर रेस्क्यू, होमगार्डस एवं सैनिक ट्रेनिंग सेंटर की बिल्डिंग का निर्माण भी होगा, ताकि मेले में आने वाली हर आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सके। यहां सीनियर महिला अधिकारी व सीनियर पुरुष अधिकारी ट्रेनिंग सेंटर, होस्टल तथा मीटिंग हॉल भी बनाया जाएगा।

2016 में आंधी व बारिश से बनी थी आपात स्थिति

सिंहस्थ-2016 में आंधी व बारिश से आपातकालीन स्थिति बनी थी। बारिश के साथ में तेज बारिश होने से मेला क्षेत्र में साधु-संतों व श्रद्धालुओं के पंडाल उखड़ गए थे, जिसमें छह-सात लोगों की मौत हो गई थी और करीब 50 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए थे। बारिश से मेला क्षेत्र में कीचड़ फैल गया, जिससे मेले के आंतरिक क्षेत्र में आवागमन बंद हो गया था। इससे बचाव अभियान मुश्किल हो गया था।

ड्राइंग-डिजाइन के साथ पूरा प्राेजेक्ट तैयार

सिंहस्थ-2028 में डिस्ट्रिक इमरजेंसी ऑपरेटिंग सेंटर बनाया जाएगा। इसके लिए ड्राइंग-डिजाइन के साथ में पूरा प्रोजेक्ट तैयार कर लिया गया है। सिंहस्थ के पहले कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। -एनके गुप्ता, ईई, हा​उसिंग बोर्ड

Leave a reply