नगर निगम ने 10 क्विंटल से अधिक पॉलीथिन जब्त की
उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा वार्ड क्रमांक 54 अंतर्गत नागझिरी क्षेत्र आदर्श नगर में अदनान हुसैन के यहा कार्यवाही करते हुए घर के 03 कमरों से 10 क्विंटल से अधिक पॉलिथीन जब्त करते हुए 10 हजार की चलानी कार्यवाही की गई।
कार्यवाही निगम आयुक्त आशीष पाठक के निर्देशानुसार की गई, संजेश गुप्ता द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की नगर निगम द्वारा निरंतर अमानक स्तर की पॉलीथिन के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है साथ ही ट्रांसपोर्ट पर भी सघन रूप से जांच करते हुए पॉलिथीन पाए जाने पर कार्यवाही की जा रही है।
बुधवार को आदर्श नगर में अदनान हुसैन के यहाँ कार्यवाही करते हुए 10 क्विंटल से अधिक पॉलीथिन जब्त की गई एवं 10 हजार का जुर्माना किया गया साथ ही समस्त झोनो के विभिन्न क्षैत्रों में गंदगी पाए जाने, डस्टबिन नही रखने एवं अमानक स्तर की पॉलीथिन का उपयोग करने पर 42 लोगो पर 45 हजार से अधिक की चलानी कार्यवाही की गई एवं 32 किलो 400 ग्राम पॉलिथीन जप्त की गई। कार्रवाई में उपायुक्त संजेश गुप्ता स्वास्थ्य निरीक्षक अजय दावरे, मेट विजय बाली, हेमंत गौसर एवं नगर निगम रिमूवल गैंग प्रभारी योगेश गोडाले द्वारा की गई।