गर्भवती बहन को नाबालिग ममेरे भाई ने चाक़ू मारे
उज्जैन के थाना माधव नगर क्षेत्र के महानंदा नगर में बुधवार शाम को पारिवारिक विवाद में नाबालिक ममेरे भाई और उसके दोस्त ने मिलकर गर्भवती महिला और उसके पति को चाक़ू मारकर घायल कर दिया। महिला को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि महिला तीन माह से गर्भवती है। विवाद में बीच बचाव कर रहे पति के भी हाथ में चाक़ू लगा है।
निजी अस्पताल में काम करने वाले कपिल जटिया की पत्नी पूजा जटिया को उसी के नाबालिग ममेरे भाई ने चाक़ू मारकर घायल कर दिया। पूजा और उसके पति कुछ दिन पूर्व ही महानन्दा नगर में रहने को आए है। यही पर पास में ही पूजा के मामा, मामी सीता जटिया रहते है। घायल पूजा के भाई संदीप ने बताया कि मामा मामी आये दिन विवाद करते है और वे बहन और जीजाजी को महानन्दा नगर में रहने नहीं देना चाहते है, इसको लेकर दो दिन पहले भी उन्होंने विवाद किया था।
आज जब शाम को 5 बजे दीदी किराने का सामान लेने गई तो मामी विवाद करने लगी जब उन्हें रोका तो उनकी लड़की और लड़का भी आ गए, और उनके नाबालिग बेटे ने चाकुओं से हमला कर दिया। जिससे पूजा दीदी के हाथ और पेट में चाक़ू लगे है। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने नाबालिग आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी है।