स्वीप के अन्तर्गत आंगनवाड़ी केन्द्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
उज्जैन 27 मार्च- लोकसभा निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिले में निरन्तर स्वीप के अन्तर्गत गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी के अन्तर्गत बुधवार को उज्जैन शहर के वार्ड-39, वार्ड-1, मदीना नगर, नीमनवासा, मालीखेड़ी, भाटपचलाना और बड़नगर के आंगनवाड़ी केन्द्रों में महिला सम्मेलन व सास-बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें महिला मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिये शपथ दिलवाई गई व महिलाओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की गई। साथ ही मतदान के अधिकार के बारे में भी महिलाओं को जानकारी दी गई।