top header advertisement
Home - उज्जैन << लोकतंत्र को सशक्त बनाने में प्रत्येक मत का योगदान महत्वपूर्ण : कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह विश्व रंगमंच दिवस पर कलाकारों ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने दिलाई मतदाता जागरूकता की शपथ

लोकतंत्र को सशक्त बनाने में प्रत्येक मत का योगदान महत्वपूर्ण : कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह विश्व रंगमंच दिवस पर कलाकारों ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने दिलाई मतदाता जागरूकता की शपथ


उज्जैन- विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर कलाकारों द्वारा अपनी आकर्षक प्रस्तुतियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उज्जैन कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह उपस्थित रहें। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री सिंह ने उपस्थित जन समूह को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। साथ ही सभी को विश्व रंगमंच दिवस की शुभकामनाएं दी। कलेक्टर श्री सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कलाकारों द्वारा अपनी मेहनत और लगन से न केवल रंगमंच की विधा को आगे बढ़ाया जा रहा है बल्कि अपनी प्रतिभा के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक भी किया जा रहा हैं। उन्होंने कलाकारों के इस प्रयास की सराहना की। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने में एक-एक मत बहुत उपयोगी है। लोकसभा निर्वाचन के लिए 13 मई को सभी अपने घरों से निकलकर निर्धारित मतदान केंद्र पर जाएं और मतदान अवश्य करें। उन्होंने सभी नव मतदाताओं से विशेष आग्रह किया कि वें अवश्य मतदान कर लोकतंत्र के उत्सव में सहभागी बने। कार्यक्रम में सहायक नोडल स्वीप श्री सिद्दीकी सहित रंगमंच के कलाकार और दर्शक उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन स्वामी नुस्कुराके ने लिया।पंखुरी वक्त, हफीज कुरैशी, अनुभव प्रधान, सतीश दवे इत्यादि कलाकार उपस्थित रहें।

Leave a reply