top header advertisement
Home - उज्जैन << पंडित सलिल भट्ट आज उज्जैन में दो जगह सात्विक वीणा वादन करेंगे

पंडित सलिल भट्ट आज उज्जैन में दो जगह सात्विक वीणा वादन करेंगे


उज्जैन- भारतीय संस्कृति संगीत एवं कला को युवाओं में प्रचार करने के लिए तत्पर संस्था स्पीक मैके द्वारा एस आरएफ विरासत 2024 श्रृंखला के अंतर्गत 27 मार्च को पंडित सलिल भट्ट की सात्विक वीणा वादन की प्रथम प्रस्तुति प्रातः 9:30 बजे गुरुकुल हायर सेकेंडरी स्कूल ग्राम सुरासा एवं द्वितीय प्रस्तुति प्रातः 11:30 बजे शासकीय बाल गृह ग्राम लालपुर में होगी। स्पीक मैके के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने बताया भारतीय शास्त्रीय संगीत जगत को सात्विक वीणा की सौगात देने वाले पंडित सलिल भट्ट देश की बहुप्रतिष्ठित संगीतमय भट्ट परिवार की 10 वीं पीढ़ी के प्रतिनिधि कलाकार है, ग्लोबल इंडिया अवार्ड की उपाधि से विभूषित पंडित भट्ट विश्व में अपने वादन एवं विदेशी कलाकारों के साथ अंतरराष्ट्रीय जुगलबंदी एवं सात्विक वीणा की रचना के लिए जाने जाते हैं। पंडित सलिल भट्ट देश के प्रथम संगीतज्ञ हैं जिन्हें कनाडा ग्रैमी अवार्ड के नामांकित किया गया है। उनको ग्रैमी अवार्ड के लिए प्री नॉमिनेशन मिलना उनके अंतरराष्ट्रीय ख्याति एवं प्रसिद्ध को भी दर्शाता है। आपके साथ तबले पर संगत हिमांशु महंत करेंगे।

Leave a reply