कलेक्टर श्री सिंह एवं एसपी श्री शर्मा द्वारा महाकाल मंदिर पर व्यवस्थाओं को लेकर की जा रही सतत मॉनिटरिंग
उज्जैन- श्री महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में हुई अग्नि दुर्घटना के पश्चात जिले में अग्निशमन की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के कारगर प्रयास किए जा रहे हैं। उज्जैन कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में महाकाल मंदिर में सुरक्षा उपायों को और मजबूत बनाने और बेहतर प्रबंधन के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही हैं। ताकि भविष्य में इस प्रकार की अग्नि दुर्घटना दोबारा न हो।कलेक्टर श्री सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा द्वारा लगातार महाकाल मंदिर का मौका मुआयना कर विशेषज्ञों की राय भी ले रहे हैं।
प्रशासन की पहल पर श्री महाकाल मंदिर में हुई अग्नि दुर्घटना पर विस्तृत जांच के लिए फोरेंसिक फायर विशेषज्ञ मुंबई श्री नीलेश उकुंडे उज्जैन पहुंचे। सोमवार को कलेक्टर श्री सिंह ने फायर एक्सपर्ट श्री उकुंडे के साथ बैठक कर उन्हें अग्नि दुर्घटना के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने विशेषज्ञ को जल्द बेहतर कार्ययोजना बनाने और सुरक्षा सुझाव देने के लिए कहा हैं।