top header advertisement
Home - उज्जैन << स्पीक मेंके द्वारा आयोजित एस आर एफ विरासत 2024 श्रृंखला के तहत आज पंडित सलिल भट्ट की दो संस्थाओं में प्रस्तुति

स्पीक मेंके द्वारा आयोजित एस आर एफ विरासत 2024 श्रृंखला के तहत आज पंडित सलिल भट्ट की दो संस्थाओं में प्रस्तुति


उज्जैन - स्पीक मेंके द्वारा आयोजित एस आर एफ विरासत 2024 श्रृंखला के तहत आज पंडित सलिल भट्ट की दो संस्थाओं में प्रस्तुति हुई ।प्रथम प्रस्तुति प्रात 9:30 बजे गुरुकुल हायर सेकेंडरी स्कूल ग्राम सुरासा आगर रोड पर हुई ।जहां उन्होंने बच्चों से मुखातिब  होते हुए कहा कि आपको सुर ताल और लय से मित्रता करनी चाहिए। उन्होंने आगे विद्यार्थियों को बताया कि आप अगर सुर  में रहेंगे तो असुर आपसे दूर रहेंगे अगर आप ताल में रहेंगे तो बेताल आपसे दूर भागेंगे और  जीवन में लय रखेंगे तो प्रलय नहीं आएगा। यहां उन्होंने अपने वादन की शुरुआत  प्रातः कालीन राग नट भैरव  में पहले अलाप लेते हुए बच्चों को राग से परिचय कराया फिर उन्होंने  जोड झाला एवं बाद में विलंबित मध्य एवं दुत्र गत में एक बंदिश बजाई जो तीन ताल 16 मात्रा मे निबंद़ थी। तत्पश्चात आपने ग्रामीण प्राकृतिक परिवेश को अनुभव करते हुए  राग भूपाली मिश्र ताल दादरा एवं आठ मात्रा में निबद्ध एक धुन सुनाई। यहां पर कलाकारों का स्वागत संस्थान निदेशक ममता महेश जायसवाल ने किया।
 स्पीक मेंके राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री पंकज अग्रवाल ने बताया कि पंडित सलिल भट्ट की द्वितीय प्रस्तुति अपराह्न 11:30 बजे शासकीय बालिकागृह  ,ग्राम लालपुर में हुई यहां पर आभार अधिक्षका श्रीमती मीना मूगे ने माना।

Leave a reply