शराब के लिए रुपए नहीं देने पर युवक के हाथ की अंगुली को एक बदमाश ने दांत से काटकर अलग कर दिया।
शराब के लिए रुपए नहीं देने पर युवक के हाथ की अंगुली को एक बदमाश ने दांत से काटकर अलग कर दिया।
जीवाजीगंज थाना पुलिस ने बताया सोमवार शाम काजीपुरा ग्यास का बाड़ा निवासी 19 वर्षीय कुलदीप पिता जगदीश सोलंकी आैर 19 वर्षीय सुमित पिता गणेश मालवीय को क्षेत्र में ही रहने वाले लक्की पिता योगराज मालवीय ने धमकाते हुए शराब के लिए रुपए मांगे। नहीं देने पर लक्की ने दोनों के साथ मारपीट करना शुरू कर दी। लक्की ने सुमित की हथेली की एक अंगुली को दांत से काट कर उसे अलग कर दिया। पुलिस ने कुलदीप की शिकायत पर लक्की के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।