top header advertisement
Home - उज्जैन << युवकों ने ट्रैफिक जवान को टक्कर मारी, अभद्रता की

युवकों ने ट्रैफिक जवान को टक्कर मारी, अभद्रता की


शहर में चल रहे वाहन चैकिंग अभियान के दौरान तीन युवकों ने एक ट्रैफिक जवान को टक्कर मारकर घायल कर दिया। बिना नंबर प्लेट की बुलेट पर यह युवक पटाखों की तेज आवाज निकालते हुए जा रहे थे। ट्रैफिक जवान ने उन्हें हाथ देकर रोकने का प्रयास किया था।

यातायात थाने में पदस्थ 54 वर्षीय गजेंद्रसिंह पिता नाथूसिंह सिसोदिया ने माधवनगर थाना पुलिस को इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई है। गजेंद्रसिंह ने बताया कि वह 24 मार्च की शाम एएसआई सियाराम गौतम के साथ फ्रीगंज ओवरब्रिज के पास ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान चामुंडा माता चौराहे की ओर से बिना नंबर प्लेट की बुलेट पर तीन युवक आते हुए दिखाई दिए, जो मोडिफाई साइलेंसर से पटाखों जैसी तेज आवाज निकालते हुए जा रहे थे। गजेंद्र ने उन्हें हाथ देकर रोकना चाहा तो बाइक चालक युवक आगे निकल गए आैर चैकिंग पाइंट पर आकर उन्हें टक्कर मारकर गिरा दिया। इस दौरान ड्यूटी पर मौके एएसआई गौतम आैर क्रेन ड्राइवर सुभाषसिंह ने बुलेट चालक को पकड़ लिया। यहां तीनों युवक घायल गजेंद्र एवं एएसआई गौतम से अभद्रता कर धक्का-मुक्की करते हुए शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने लगे। इस बीच माधवनगर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई आैर तीनों युवकों को बैठाकर थाने लाया गया।

पुलिस ने बाइक सवार तीनों युवक विनयकुमार पिता राजकुमार प्रजापत निवासी दरबार कोठी के पास आगर-मालवा, महिपाल सिंह पिता जितेंद्र गेहलोत निवासी शास्त्रीनगर आैर अंकित पिता भरत पाटीदार निवासी स्टेशन-मक्सी रोड शाजापुर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।

Leave a reply