उज्जैन| होलिका दहन समय से पहले करने की बात को लेकर सोमवार तड़के युवकों के बीच विवाद हुआ
उज्जैन| होलिका दहन समय से पहले करने की बात को लेकर सोमवार तड़के युवकों के बीच विवाद हुआ। पुलिस ने एक पक्ष से राजीव गांधी नगर दमदमा निवासी शुभम अजमेरिया की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है। वहीं दूसरे पक्ष से दमदमा निवासी प्रदीप पिता बहादुरसिंह दायमा की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया है।