top header advertisement
Home - उज्जैन << | सोना-चांदी के आसमानी भाव होने से स्थानीय सराफा बाजार में खरीदारी जीरो पर ट्रोल होने लगी

| सोना-चांदी के आसमानी भाव होने से स्थानीय सराफा बाजार में खरीदारी जीरो पर ट्रोल होने लगी


उज्जैन | सोना-चांदी के आसमानी भाव होने से स्थानीय सराफा बाजार में खरीदारी जीरो पर ट्रोल होने लगी। एक हफ्ते से सराफा बाजार में सोना-चांदी खरीदने वाले नाममात्र के भी नहीं आ रहे। स्थानीय सराफा में सोना 24 कैरेट 66800 और चांदी 74700 रुपए के भाव पर चल रहे हैं। इधर आभूषण की जरूरत वे पुराना तुड़वा कर नया बनवा रहे हैं।

सराफा दलाल बाबू दादा की मानें तो विदेशों से सोना-चांदी के भाव तय होते हैं। बैंकों की ब्याज दरें नहीं बढ़ाने और शेयर मार्केट की कमजोर रिपोर्ट से सोना-चांदी में एकतरफा धन लगाया जा रहा है। इधर ग्रामीण क्षेत्रों का शादी-विवाह का दौर शुरू हो रहा है। नई उपज मंडी में बेचकर सराफा बाजार से सोना-चांदी के आभूषण खरीदे जाते हैं। किसानों को इस साल उपज कम ​मिली और सोना-चांदी की महंगाई से खरीदी प्रभावित होने का खतरा है। लंबे समय से भाव तेजी वाले ही बने हुए हैं।

Leave a reply