जिला अस्पताल में शासकीय मेडिकल कॉलेज बनाने की मुहर लग सकती है
जिला अस्पताल में शासकीय मेडिकल कॉलेज बनाने की मुहर लग सकती है। मेडिकल कॉलेज के लिए शहर के मध्य उक्त जमीन को उपयुक्त माना जा रहा है। हाल ही में संचालक स्वास्थ्य मप्र पंकज जैन मेडिकल कॉलेज के लिए अस्पताल भूमि का मुआयना करने आए थे। ऐसा माना जा रहा है कि अगर अस्पताल भूमि मेडिकल कॉलेज के लिए चयनित होती है तो ऐसे में जिला अस्पताल को सबसे पहले शिफ्ट करना होगा, ताकि लोगों को असुविधा न हो।
चामुंडा माता मंदिर के समीप से लेकर नए सीएमएचओ कार्यालय तक की भूमि को मेडिकल कॉलेज के लिए उपयोगी माना जा रहा है। अगर जिला अस्पताल में मेडिकल कॉलेज को हरी झंडी मिलती है तो सबसे पहले जिला अस्पताल की पूरी बिल्डिंग को ध्वस्त किया जाएगा। यहां लगे सरकारी आवास समेत आरएमओ, सिविल सर्जन कार्यालय, भोजनशाला सभी को शिफ्ट कहां किया जाए, ये सबसे ज्यादा आवश्यक है। सीएमएचओ डॉ. अशोककुमार पटेल के मुताबिक जिला अस्पताल में मेडिकल कॉलेज के लिए संचालक हेल्थ शासन को जो रिपोर्ट देंगे, उसके बाद ही कुछ कह पाएंगे लेकिन अगर स्वीकृति मिलती है तो ऐसे में जिला अस्पताल को माधवनगर अस्पताल भवन व चरक अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा।
शहर के मध्य जगह भी पर्याप्त मेडिकल कॉलेज के लिए जिला अस्पताल की भूमि को ज्यादा उपयुक्त माना जा रहा है। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि 90 प्रतिशत संभावना यहीं पर मेडिकल कॉलेज की है, क्योंकि ये शहर के मध्य है व रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड भी नजदीक होने से दूरदराज से आने वाले मरीजों को भी असुविधा नहीं होगी। मेडिकल कॉलेज के लिए जिला अस्पताल के अलावा सामने स्थित पुराने प्रसूतिगृह की जमीन को भी शासन उपयोग में लेगा। यहां स्वास्थ्य अधिकारियों के कार्यालय, लैब समेत अन्य जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं पर काम हो सकता है।