अलखनंदानगर स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
उज्जैन | अग्रवाल विकास समिति की अगुवाई में अलखनंदानगर स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें समाज के वरिष्ठों के साथ समाज को गौरवान्वित करने वाले समाज के लोगों का सम्मान किया।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि जगदीश अग्रवाल, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, विकास समिति अध्यक्ष जगदीश गोयल, सचिव कैलाश गोयल, अजीत मंगलम, संजय अग्रवाल सीए, डॉ. विमल गर्ग ने कुलदेवी मां लक्ष्मी एवं महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया। अतिथियों का स्वागत अग्रवाल विकास समिति के सदस्यों ने पुष्पमाला पहनाकर किया गया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ शिव बंसल और संजय अग्रवाल का प्रशस्ति पत्र एवं शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। इस अवसर पर उज्जैन अग्रवाल विकास समिति में सम्मिलित नए सदस्यों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर राकेश लावाका, गोविंद गोयल, ओपी गर्ग, अंकुर गोयल, कैलाश अग्रवाल, बजरंगलाल हरभजनका, सुभाष बंसल, कविता मंगलम, लता अग्रवाल, स्वाति लावाका, ज्योति अग्रवाल, ऋचा बंसल सहित समाज के लोग मौजूद थे।