उज्जैन | साइकिल पोलो की राष्ट्रीय स्पर्धा 28 से 30 मार्च तक महाराष्ट्र के नागपुर में होगी।
उज्जैन | साइकिल पोलो की राष्ट्रीय स्पर्धा 28 से 30 मार्च तक महाराष्ट्र के नागपुर में होगी। महाराष्ट्र साइकिल पोलो एसोसिएशन व साइकिल पोलो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित 44वीं सीनियर बालक, 24वीं सीनियर बालिका, 38वीं सब जूनियर बालक एवं 42वीं जूनियर बालक वर्ग की राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए मप्र टीम की घोषणा की गई।
जिला साइकिल पोलो एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक वैद्य के अनुसार मप्र टीम में उज्जैन जिले से 15 बालक व बालिकाओं का चयन किया गया। इसमें सब जूनियर वर्ग बालक में मनीष सांखला, मयंक परमार, दीपक मंडोर, प्रिंस प्रजापति, विनय राठौर, जूनियर बालक वर्ग में आयुष मालवीय, आयुष सूर्यवंशी, अनमोल मालवीय, पृथ्वीराज सिंह परस्ते व सुमित सिंह राठौड़, सीनियर बालक वर्ग में भीमसिंह खराड़ी आदित्य मालवीय, रोहित वाघेला, अभिषेक जायसवाल का चयन उज्जैन से हुआ है। इसी प्रकार सीनियर बालिका वर्ग में सौम्या व रानी (उज्जैन) का चयन राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए किया गया। साथ ही हर्षवीर राजावत, युवराज वर्मा, गणेश धरम, कृष्णा ठाकुर, सुजल बेडे, युवराज भावे, जयदीप भारती, पूर्वी तिवारी, ध्वनि दरवाई, गौरी सावंत, शिवानी श्रीवास, वैशाली वर्मा (इंदौर) को भी चुना गया। टीम के कोच राजीव उपाध्याय, एमएस परस्ते व मुस्कान बागड़ी होंगे। टीम मंगलवार को इंदौर के लिए रवाना हुई। खिलाड़ियों का अध्यक्ष वैद्य, अनिल निकम, दीपक जैन, नितेश प्रजापत, राजीव उपाध्याय व अजय भावे ने खिलाड़ियों का अभिनंदन किया।