कालिदास कन्या महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने विश्व जल संरक्षण दिवस मनाया।
उज्जैन | कालिदास कन्या महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने विश्व जल संरक्षण दिवस मनाया। आयोजन 2एमपी आर्टी बैट्री एनसीसी के कमान अधिकारी ले. कर्नल गौरव थापा के नेतृत्व में हुआ। जल संरक्षण का संदेश देते हुए कैडेट्स ने महाविद्यालय प्रांगण से क्षीरसागर तालाब तक साइलेंट लेक रैली निकाली। प्राचार्य डॉ. वंदना गुप्ता ने कैडेट्स को जल के महत्व और संरक्षण के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर सूबेदार मेजर अशोक यादव और महाविद्यालय की एनसीसी अधिकारी डॉ. अंजना जायसवाल उपस्थित थे।