top header advertisement
Home - उज्जैन << विक्रम विवि ने नवीन शिक्षा पद्धति की तृतीय वर्ष की परीक्षा स्थगित की

विक्रम विवि ने नवीन शिक्षा पद्धति की तृतीय वर्ष की परीक्षा स्थगित की


उज्जैन | विक्रम विश्व विद्यालय प्रबंधन ने सभी अध्ययनशाला व महाविद्यालयों को सूचित किया है कि साल 2023-2024 की नवीन राष्ट्रीय शिक्षा पद्धति की तृतीय वर्ष की समस्त परीक्षा स्थगित कर दी गई है। परीक्षा नियंत्रक ने इस संदर्भ में आदेश जारी किए है। बताया है कि 2 अप्रैल को परीक्षा होना थी। अपरिहार्य कारणों के चलते जिसे स्थगित किया है व शेष सभी तृतीय वर्ष की परीक्षा निर्धारित तारीख पर सुबह 7 से 10 बजे होगी।

नेप प्रथम वर्ष की परीक्षा चुनाव के चलते स्थगित नवीन शिक्षा निति नेप की स्नातक स्तर की प्रथम वर्ष की समस्त परीक्षा स्थगित कर दी गई है। परीक्षा नियंत्रक तथा सहायक कुल सचिव परीक्षा विक्रम ​ि​ववि द्वारा बताया कि लोकसभा चुनाव के चलते विवि परिक्षेत्र के मंदसौर, नीमच व रतलाम महाविद्यालय को निर्वाचन आयोग ने अधिगृहित कर लिया है।

Leave a reply