बाल्टीमोर अमेरिका में एक मालवाहक जहाज ब्रिज से जा टकराया, जहाज के पुल से टकराने पर पुल ढह गया
बाल्टीमोर- बाल्टीमोर अमेरिका में भीषण हादसा हो गया। बाल्टीमोर में एक मालवाहक जहाज फ्रांसिस स्कॉट ब्रिज से जा टकराया। जहाज के पुल से टकराने पर पुल ढह गया। हादसे के समय पुल के ऊपर से गुजर रहे वाहन पानी में गिर गये। हादसे की सूचना लगने पर बचाव दल मौके पर पहुंचा।