चुनाव आते ही मंदिर-मंदिर दर्शन करने निकले राहुल गांधी- मंगेश श्रीवास्तव
उज्जैन। राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के युवराज राहुल गांधी आज भारत जोड़ो यात्रा अवंतिका नगर उज्जैनी आई वहीं कांग्रेस के नेता राहुल गांधी फिर बने हुआ रोल चेंज हमेशा सनातन धर्म की खिल्ली और अपने इंडिया के गठबंधन वाली पार्टी के नेता हमेशा सनातन धर्म का अपमान करते हैं वहीं एटस एवं उनकी तरह सनातन धर्म को बताते हैं वहीं चुनाव आते ही कांग्रेस के नेता जनेव धारण कर मंदिर जाते हैं। पूजा पाठ करते हैं वहीं अयोध्या स्थित हमस ब के आराध्य देवता भगवन राम के दर्शन करने गये नहीं अपनी पार्टी के कांग्रेस के नेताओं को जाने दिया।
यह बात भारती जनता पार्टी के संस्कृति प्रकोष्ठ नगर जिला मीडिया प्रभारी मंगेश श्रीवास्तव ने कहा कि आज राहुल गांधी मंदिर मंदिर घूम कर यह दिखाना चाह रहे हैं कि मैं हिंदुओं के देवी देवताओं का बड़ा आदर करता हूं पर जैसे ही टीवी चैनलों पर आते हैं तो पानी पी पीकर उन्हें सनातन धर्म को खोजते-हैं साथी यह भी कहते हैं कि राम मंदिर बनने से लोगों का क्या भला होगा यह बात भारतीय जनता पार्टी के संस्कृति प्रकोष्ठ नगर जिला उज्जैन मंगेश श्रीवास्तव ने कहा कि राहुल गांधी एक तरफ तो चुनाव आते ही एक समुदाय को खुश करने में लग जाते हैं वहीं सनातन धर्म का खुलेआम अपमान करने से बाज नहीं आते आज उज्जैन ई भारत जोड़ो यात्रा में भगवान महाकालेश्वर के दर्शन कर यह दिखाया कि मैं हिंदुओं का देवी देवताओं का बड़ा आदर करता हूं पर यह एक किरदार है पर कमरे पर जैसे ही आते हैं वैसे ही सनातन धर्म का अपमान और विरोध करने से नहीं चुकते हैं या एक निंदनीय एवं है