top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की कार टेंकर से टकराई

महाकाल दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की कार टेंकर से टकराई


उज्जैन में महाकाल मंदिर दर्शन करने आए श्रद्धालु की कार चिंतामन ब्रिज पर ऑइल टेंकर से टकराई कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार तीन लोगो में से एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ख़रगोन बड़वाह के रहने वाले शुभम व्यास देवेंद्र और राजकुमार तीनों बुधवार को इको स्पोर्ट कार से सुबह महाकाल मंदिर दर्शन करने पहुंचे। तीनो महाकाल दर्शन के बाद घर वापस लौट रहे थे इस दौरान चिंतामन रोड पर सामने से आ रहे ऑइल टेंकर से उनकी कार की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी की कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। एक्सीडेंट के दौरान कार के एयर बेग भी खुल गए लेकिन इसके बाद भी कार में सवार शुभम व्यास की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार देवेंद्र और राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां शुभम का शव मरचूरी में रख दोनों को भर्ती किया गया है। देवेंद्र ने घटना के संबंध में जानकारी दी। वहीं गंभीर चोट के कारण राजकुमार को होश नहीं आ सका।मामले में पुलिस ने टैंकर चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a reply