top header advertisement
Home - उज्जैन << आगर रोड उद्योगपुरी में सड़क तो बन गई लेकिन स्ट्रीट लाइट नहीं

आगर रोड उद्योगपुरी में सड़क तो बन गई लेकिन स्ट्रीट लाइट नहीं


आगर रोड उद्योगपुरी में सड़क तो बन गई लेकिन स्ट्रीट लाइट नहीं होने से परेशानी होती है। क्षेत्र में कचरा उठाने की गाड़ी नहीं आने से भी मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। इन समस्याओं से मंगलवार को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमियों ने कलेक्टर नीरजकुमार सिंह को अवगत करवाया। प्रशासनिक संकुल भवन में कलेक्टर उद्यमियों के साथ बैठक कर उनसे परिचय प्राप्त कर उनकी समस्याओं से रूबरू हो रहे थे। बैठक में मुख्य रूप से उद्यमियों ने औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली-पानी, सड़क, यातायात सुविधा आदि पर चर्चा की।

इस पर कलेक्टर ने संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी बिंदुओं पर कार्रवाई तय करें। उद्योग हमारे लिए बहुत ही उपयोगी है। उन्होंने उद्यमियों को भरोसा दिलाया कि शासन-प्रशासन की तरफ से उन्हें हर तरह का सहयोग मिलेगा। कलेक्टर ने निगमायुक्त आशीष पाठक को निर्देश दिए कि यूएमसी एप पर शिकायतों का डाटा उन्हें प्रतिदिन उपलब्ध करवाएं। डाटा अपडेट और समस्या का निराकरण न करने वाले अधिकारी को शोकाज नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब प्रस्तुत करने को भी कहा। बैठक में ये समस्या भी सामने आई कि बिजली कंपनी से विद्युत बिल के समय पर मैसेज न मिलने से कठिनाई आती है, कलेक्टर ने निराकरण के निर्देश दिए।

Leave a reply