top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन जिले की समस्त 141 फुटकर बिक्री की कम्पोजिट मदिरा दुकानों का ई-टेण्डर के माध्यम से निविदा 4 मार्च तक आमंत्रित

उज्जैन जिले की समस्त 141 फुटकर बिक्री की कम्पोजिट मदिरा दुकानों का ई-टेण्डर के माध्यम से निविदा 4 मार्च तक आमंत्रित


उज्जैन 27 फरवरी। आबकारी आयुक्त द्वारा दिये गये निर्देशानुसार सहायक आबकारी आयुक्त ने
सर्वसाधारण की जानकारी एवं आबकारी के फुटकर ठेकेदारों की विशेष जानकारी के लिये यह सूचना
प्रकाशित की जाती है कि वर्ष 2024-25 के लिये (एक अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 की अवधि के
लिये) उज्जैन जिले की समस्त 141 फुटकर बिक्री की कम्पोजिट मदिरा दुकानों के एकल समूह का
निष्पादन शासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया एवं शर्तों के अधीन जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला

समिति द्वारा ई-टेण्डर के माध्यम से किया जायेगा। ई-टेण्डर हेतु ऑनलाइन टेण्डर प्रपत्र डाउनलोड एवं
ई-टेण्डर ऑफर सबमिट करने की प्रारम्भ होकर 4 मार्च को अपराह्न 2 बजे तक रहेगी। ई-टेण्डर हेतु
ऑनलाइन टेण्डर प्रपत्र खोलने की तिथि 4 मार्च अपराह्न 2.30 बजे रहेगी। जिला समिति द्वारा ई-टेण्डर
के माध्यम से निराकरण किये जाने की तिथि टेण्डर खोलने की प्रक्रिया पूर्ण होने तक रहेगी। इच्छुक
आवेदक ई-टेण्डर के माध्यम से निष्पादन की प्रक्रिया, शर्तें एवं निर्बंधन एनआईसी के पोर्टल
mptenders.gov.in एवं मप्र आबकारी विभाग की वेब साइट excise.mp.gov.in से डाउनलोड की जा
सकती है।

Leave a reply