4 वाहन मासिक किराये पर लिये जायेंगे ऑनलाइन निविदा क्रय कर प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 13 मार्च
उज्जैन 27 फरवरी। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के कार्यालयीन उपयोग के लिये मासिक
किराये पर चार वाहन लिये जाना है। इसके लिये प्रतिष्ठित फर्म/निजी/यातायात एजेन्सी से ई-निविदा
mptenders.gov.in पोर्टल के माध्यम से आमंत्रित की गई है। वाहन का प्रकार डिजायर, एक्सेंट, अमेज,
टिगोर अथवा वाहन जिनका मूल्य 10 लाख तक हो, ऐसे चार वाहन दो वर्ष (आवश्यकता अनुसार वृद्धि
योग्य होगी) के लिये किराये पर लिये जाना है।
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अधीक्षण यंत्री ने यह जानकारी देते हुए बताया कि
ऑनलाइन निविदा क्रय कर प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 13 मार्च को शाम 5 बजे तक निर्धारित की
है। वाहन की मासिक दर 1500 किलो मीटर तक प्रस्तुत करना होगी। 1500 किलो मीटर से अधिक वाहन
चलने की दशा में प्रति किलो मीटर की दर से भुगतान हेतु दरें भी निविदाकार द्वारा प्रस्तुत की जाये।
उपरोक्त दरें मय ड्रायवर, ईंधन एवं समस्त कर सहित प्रस्तुत की जाये। निविदा की विस्तृत शर्तें उक्त वेब
साइट पर देखी जा सकती हैं। इन शर्तों के आधार पर निविदा दरें मान्य होंगी।