चेन्नई में उज्जैन के व्यास को मिला जेपीआर बॉडी बिल्डिंग अवार्ड
इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन मुंबई की अगुवाई में तमिलनाडु बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन एवं जेपीआर यूनिवर्सिटी द्वारा मिस्टर इंडिया जूनियर/ दिव्यांग/ वुमेंस नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप का आयोजन चेन्नई में किया गया। राष्ट्रीय निर्णायक शैलेंद्र व्यास स्वामी मुस्कुराके को तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री थिरु मा सुब्रमण्यम, विधायक रमेश अरविंद, पद्मश्री प्रेमचंद ढींगरा, वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक स्पोर्ट्स फेडरेशन के अंतरराष्ट्रीय जनरल सेक्रेट्री चेतन पठारे, आईबीबीएफ की महासचिव हिरल सेठ, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अतिन तिवारी ने बॉडी बिल्डिंग खेल को लगातार प्रमोट करने पर जेपीआर बॉडी बिल्डिंग अवार्ड से सम्मानित किया। मध्यप्रदेश के बॉडी बिल्डर राजीव साहू को मिस्टर इंडिया मास्टर्स का खिताब प्राप्त हुआ।