top header advertisement
Home - उज्जैन << मोडिफाई और पटाखा साइलेंसर वाली बाइक और बुलेट चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है

मोडिफाई और पटाखा साइलेंसर वाली बाइक और बुलेट चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है


शहर में रोज शाम को मोडिफाई और पटाखा साइलेंसर वाली बाइक और बुलेट चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत शहर के प्रमुख चौराहों पर सोमवार शाम को भी थाना और ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की।

चैकिंग के दौरान मोडिफाई बाइक जब्त करते हुए वाहन चालकों पर कोर्ट की चालानी कार्रवाई की गई। यातायात डीएसपी विक्रम सिंह कनपुरिया ने बताया कि लगातार कार्रवाई होगी ताकि अभिभावक अपने बच्चों को इस तरह की गाड़ियां चलाने से रोकें। सोमवार को 43 वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए उनसे 14500 रुपए का जुर्माना वसूला गया।

Leave a reply