top header advertisement
Home - उज्जैन << राष्ट्र के लिए किए सावरकर के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना आवश्यक

राष्ट्र के लिए किए सावरकर के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना आवश्यक


महाराष्ट्र समाज की अगुवाई में सोमवार की सुबह 8.30 बजे मुनिनगर दो तालाब इंदौर रोड पर वीर सावरकर चौराहा स्थित उद्यान में वीर सावरकर की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर स्वातंत्र्य वीर सावरकर की पुण्यतिथि मनाई गई।

मुख्य अतिथि गोपाल महाकाल थे। विशेष अतिथि लोकेंद्र शर्मा ने कहा कि आज के युग में जन-जन तक सावरकर द्वारा राष्ट्र के लिए किए गए कार्यों को पहुंचाना आवश्यक है। उन्होंने कहा सावरकर कोई आंदोलन नहीं राष्ट्र थे। अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष पंकज चांदोरकर ने की।

समाज के सचिव सुशील मूले के अनुसार इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक नीलेश फडणीस, समाज उपाध्यक्ष सदाशिव नायगांवकर, धनकी काले, राजेश पाठक, तुषार मुजूमदार, प्रभाकर गाढ़े, सुहास वैद्य, मराठा समाज के हंसराज गायकवाड़, वृक्षमित्र समिति के अजय भातखंडे आदि मौजूद थे। संचालन समाज के मूले ने किया। आभार सहसचिव रवींद्र मूले ने माना।

Leave a reply