top header advertisement
Home - उज्जैन << शादी समारोह में रिश्तेदार व मेहमानों के बीच चोरों की ​गैंग भी पहुंच रही है

शादी समारोह में रिश्तेदार व मेहमानों के बीच चोरों की ​गैंग भी पहुंच रही है


शादी समारोह में रिश्तेदार व मेहमानों के बीच चोरों की ​गैंग भी पहुंच रही है और स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन के परिवार के आभूषण व नोटों से भरे लिफाफे वाले पर्स-बैग चुरा रही है।

नानाखेड़ा व खाकचौक क्षेत्र के मैरिज गार्डन में फिर दो वारदात सामने आई है। लाखों रुपए के आभूषण व नकदी से भरे बैग चोरी हुए हैं। बदमाश गिरोह होटल व मैरिज गार्डन में हो रहे मांगलिक कार्यक्रमों में मेहमानों की तरह शामिल होकर वारदात कर रहे है। मक्सी रोड लोटस ग्रीन कॉलोनी निवासी पूजा पति राकेश देवड़ा के भाई योगेश की इंदौर रोड स्थित वैभव गार्डन में शादी थी। इस दौरान आभूषण व उपहार ​नकदी लिफाफों से भरा बैग स्टेज पर रखा था। परिवार के सदस्य फोटोग्राफी में व्यस्त हुए ​व बैग स्टेज पर ही कुर्सी पर कुछ सैकंड के लिए रखा, इतने में कोई उसे चुरा ले गया। पूजा ने नानाखेड़ा थाने में रिपोर्ट की है। फरियादी ने मंगलसूत्र, अंगूठी व अन्य जेवर समेत 1.70 लाख रुपए करीब नकदी चोरी होना बताया है। नानाखेड़ा थाना प्रभारी कमल निगवाल ने बताया सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य बिंदु पर काम किया जा रहा है। फुटेज में एक बदमाश स्टेज से बैग ले जाते दिखा।

भाजयुमो नगर महामंत्री मयंक तिवारी की शादी का कार्यक्रम खाकचौक क्षेत्र स्थित तिरूपति गार्डन में रखा था। यहां भी बदमाश मेहमानों की तरह ही शामिल हुए और मौका मिलते ही स्टेज से बैग चुरा ले गए। तिवारी ने बताया कि खुद की शादी थी व आभूषण और नकदी मिलाकर साढ़े पांच से छह लाख रुपए अनुमानित होगी, जो बदमाश ले गए। कैमरे व वीडियोग्राफी चैक करने पर उसमें एक नवयुवक बैग ले जाते दिखाई दे रहा है। जीवाजीगंज थाने में मामा एडवोकेट विवेक तिवारी की तरफ से चोरी की रिपोर्ट की है। पुलिस को चोरी करने वाले बदमाश का फुटेज भी उपलब्ध कराया है।

Leave a reply