top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकालेश्वर के आंगन में महाशिवरात्रि की तैयारी...कोटितीर्थ कुंड की सफाई, जगमगाया गर्भगृह

महाकालेश्वर के आंगन में महाशिवरात्रि की तैयारी...कोटितीर्थ कुंड की सफाई, जगमगाया गर्भगृह


महाशिव रात्रि 8 मार्च को मनाई जाएगी। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति महापर्व की तैयारियों में जुटी है। इसी क्रम में कोटितीर्थ कुंड की सफाई का काम शुरू कर दिया गया है। शिखर दर्शन योजना के तहत किए गए निर्माण, दीपोत्सव और नर्मदा जयंती पर की गई महाआरती के बाद परिसर के चारों ओर गाद जमा हो गई है, उसकी सफाई तकनीकी विशेषज्ञों की देख-रेख में करवाई जा रही है। प्रशासक संदीप सोनी के अनुसार महाशिव रात्रि महापर्व के लिए हर तरह की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। दिल्ली से आई एक टीम ने गर्भगृह की चांदी की दीवार और रुद्रयंत्र की सफाई कर दी है, जिससे गर्भगृह की चमक बढ़ गई है। करीब एक सप्ताह तक कारीगरों ने सफाई की।

Leave a reply